Breaking : अधिकारी से राजनेता बने ‘सिंघम’

पटना : राजधानी पटना से एक बहुत बड़ी खबर है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी शिवदीप लांडे अब अधिकारी छोड़ राजनीति में आ रहे हैं। बता दें कि आज यानी मंगलवार को पटना में पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने प्रेसवार्ता की। मीडिया से बातचीत करते हुए लांडे राजनीतिक पार्टी का गठन करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने पार्टी का नाम हिंद सेना रखा है। शिवदीप लांडे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी। बिहार में बदलाव चाहने वालों का पार्टी में स्वागत है – पूर्व IPS पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि जो भी लोग बिहार को बदलना चाहते हैं या बिहार में बदलाव चाहते हैं उन सबका पार्टी में स्वागत है। बिहार का युवा बदलाव चाहता है। उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक दलों ने उन्हें राज्यसभा भेजने, मुख्यमंत्री फेस बनाने और मंत्री बनाने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने उन पार्टियों के ऑफर को स्वीकार न करते हुए एक नई पार्टी बनाई है। हमारे खून के हर एक कतरे में हिंद है’ पार्टी की घोषणा के अवसर पर शिवदीप लांडे ने कहा कि हमारे खून के हर एक कतरे में हिंद है। इसलिए हमने पार्टी का नाम ‘हिंद सेना’ रखा है। हमारी पार्टी ‘हिंद सेना ‘का उद्देश्य धर्म, जाति और वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश को एक साफ-सुथरी व्यवस्था देना है। बता दें कि पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता है। आईपीएस अधिकारी के पद से इस्तीफा देने के बाद वे अब एक नई भूमिका में नजर आएंगे। वे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पूर्णिया में आईजी के पद पर रहते हुए उन्होंने 19 सितंबर 2024 को इस्तीफा दिया था। लंबे समय तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था। तब अटकलें लगाई जा रही थी वो इस्तीफा वापस ले लेंगे। 117 दिनों के बाद शिवदीप का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। 13 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा मंजूर किया। 17 जनवरी को इसको लेकर गृह विभाग की ओर अधिसूचना जारी की गई। शिवदीप लांडे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उनका पूरा नाम शिवदीप वामनराव लांडे है।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!