Saturday, 19 April 2025, 12:04,

भोजपुर में RJD पंचायती राज प्रकोष्ठ की समीक्षात्मक बैठक, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर…

Default Image

भोजपुर: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पंचायती राज प्रकोष्ठ भोजपुर जिला इकाई की समीक्षात्मक बैठक स्थानीय लावारिस सेवा केंद्र के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुराद हुसैन तथा संचालन प्रदेश महासचिव सीपी चक्रवर्ती ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान पार्षद लालदास राय सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ की। बैठक में पंचायती राज व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, ग्राम स्तर पर संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका, आगामी 24 अप्रैल को पटना में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी और आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों की भी आलोचना की तथा पंचायत स्तर पर पार्टी की पहुंच को और मजबूत करने का संकल्प लिया। RJD के भोजपुर जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने कहा कि सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का सामंजस्य बैठाते हुए आगामी 24 अप्रैल को पटना में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाया जायेगा। इसके लिए जो भी व्यवस्थाएं करनी है उसको पूरा किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भोजपुर जिले में पंचायतों की स्थिति को बेहतर करने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा और कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष वीरबल यादव, प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, नंद किशोर सिंह, युवा राजद जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, अशोक सिंह उर्फ रामबाबू सिंह, धर्मदेव यादव, सुरेश पहलवान, शिव कुमार साह, अरुण यादव, रविनाथ राम, अधिवक्ता कमलेश यादव, रघुपति यादव, भिखारी राम, सुभाष यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रदीप यादव, रवि प्रकाश यादव, राम तपस्या सिंह, रंजित रजक, नीतीश कुमार, बैजनाथ सिंह, अरुण प्रसाद, मुन्ना कुमार, अजीत यादव, इसरार अहमद, जावेद अख्तर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!