फोन पर बात करते आ रहे युवक का मोबाइल फटा, हालत गंभीर

Newztok Desk : झारखंड के गढ़वा जिले के चिनीयां में मोबाइल पर ज्यादा देर तक बात करना इस बार एक युवक को भारी पड़ गया। धुरकी थाना क्षेत्र के कदवा गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह एक दिल दहला देने वाले हादसे का शिकार हो गया, जब चलते बाइक पर उसका मोबाइल फोन अचानक फट गया और बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। बाइक पर फोन से बात करते जा रहा था युवक मिली जानकारी के अनुसार पप्पू अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से चिनिया मुख्य बाजार से सोमवार को अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान वह फोन से बात करते हुए आ रहा था। जैसे ही वह चपकली मोड़ के पास पहुंचा, उसके पॉकेट में रखा एंड्रॉइड मोबाइल अचानक विस्फोट कर गया। मोबाइल फटते ही वह बाइक पर से संतुलन खो बैठा और सड़क पर जोरदार तरीके से गिर पड़ा। हादसे में युवक की जांघ की मांसपेशियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार, एएसआई काशिद हुसैन और घनश्याम कुमार तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक को उठाकर चिनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। फोन फटने से युवक गंभीर रुप से घायल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मोबाइल अधिक गर्म होने के कारण फट गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और यह दर्दनाक हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल से विस्फोट से क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने युवाओं से अपील की है कि “मोबाइल का अधिक समय तक प्रयोग, खासकर बात करते वक्त, जानलेवा साबित हो सकता है। आजकल मोबाइल में ब्लास्ट होने की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए इसे सावधानी से और सोच-समझ कर उपयोग करें।”
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!