Motihari: नगर निगम की सह पर होती थी वाहनों से अवैध वसूली

Newztok Desk : पूर्वी चंपारण में वाहनों से अवैध वसूली मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वहीँ चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार Motihari मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंआरी चौक पर मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत पूलिस को मिल रही थी। इसी बीच एक कंटेनर ओनर और अवैध वसूली करने वाले एजेंटों के बीच की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान निखिल कुमार के रूप में की गई जबकि पुलिस ने मोतिहारी मेयर प्रतिनिधि के साथ ही चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और कार्रवाई में जुट गई है। मामले में मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अवैध वसूली का धंधा किया जा रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले में मेयर प्रतिनिधि की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि दूसरी तरफ मोतिहारी नगर निगम की मेयर ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए अवैध वसूली का ठीकरा नगर आयुक्त पर फोड़ा है।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!