Saturday, 19 April 2025, 11:50,

शराब माफिया का देशी कट्टा के साथ फोटो व Video वायरल

Default Image

झाझा (जमुई) : झाझा थाना क्षेत्र के धमना पंचायत के गोबिंदपुर गांव मंडल टोला चौक के रहने वाले रमेश यादव देशी शराब के बड़े माफिया माने जाते हैं। रमेश यादव पुलिस को भी माइनेज करके रखा है। पूरे गांव में इनकी तुती बोलती है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह खुलेआम देशी कट्टा लहरा रहे हैं। जिसका फोटो व वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमेशा हथियार का भय दिखाते रहता है रमेश यादव सूत्रों का कहना है कि रमेश यादव हमेशा हथियार का भय दिखाते रहता है एवं गलत कार्य और बड़ी मात्रा में देशी शराब बेचता है। शराब माफिया एवं ग्रामीणों के बीच जोरदार झड़प हुई है। किस तरह शराब माफिया के इशारे पर 112 की पुलिस ग्रामीण के साथ बदतमीजी एवं धक्का मारकर भगा रहे हैं। इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है। इस मामले की जांच किया जा रहा है – झाझा थाना अध्यक्ष वायरल फोटो एवं विडियो के बारे में झाझा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि जांच किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि यह मामला गिद्धौर एवं झाझा थाना के बीच के पेच में फंसा है। बताते चलें कि वर्तमान झाझा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह शराब माफिया को छोड़ते नहीं है। जबकि यह युवक लॉकडाउन से ही शराब बेच रहा है। फिर भी मद्य निषेध, जमुई पुलिस, गिद्धौर प्रशासन और झाझा प्रशासन से बच रही है। कही शराब माफिया का प्रशासन और सफेदपोश का साथ तो नहीं मिल रहा है। यह जांच एवं कारवाई का विषय है।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!