Saturday, 19 April 2025, 12:11,

सैयद शाहनवाज का राहुल पर तीखा तंज, कहा- उनके Bihar दौरे से नहीं पड़ेगा कोई फर्क

Default Image

पटना : बिहार में लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दौरे को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता लगातार राहुल गांधी को घेर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिहार दौरे से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। राहुल को बिहार की अब याद इसलिए आई है क्योंकि राज्य में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लिफ्ट नहीं दे रहे हैं। जिनके दौर में और जिनकी वजह से बिहार से सबसे ज्यादा पलायन हुआ। वहीं अब यात्रा निकाल रहे हैं। बिहारवासी सब जानते हैं और वो बहकावे में आने वाले नहीं है। बेगूसराय में पदयात्रा में सफेद टी-शर्ट में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं – शाहनवाज हुसैन बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी बेगूसराय में पदयात्रा में शामिल हुए हैं और सफेद टी-शर्ट में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार की बर्बादी के लिए कांग्रेस भी उतनी ही जिम्मेदार है। जब कांग्रेस हुकूमत में थी, तो उसने सिर्फ दंगे भड़काए। भागलपुर के दंगे के दाग उनके टी-शर्ट पर हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा- ‘बराबर की भागीदार है कांग्रेस-RJD’ उन्होंने कहा कि लालू यादव का जो 15 साल का जंगलराज था, उसमें भी कांग्रेस शामिल रही है। इस वजह से कांग्रेस बिहार की बर्बादी की जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह भी याद होना चाहिए कि जब केंद्र में सरकार थी मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और लालू यादव रेल मंत्री थे। तब नौकरी के बदले जमीन का मामला था, उसके दाग भी कांग्रेस के ऊपर हैं। कांग्रेस-राजद बराबर की भागीदार है। कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी से मुकर नहीं सकती।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!