Saturday, 19 April 2025, 12:24,

राहुल गांधी ने बिहार को बना लिया है Tourist Place, बोले अरुण भारती

Default Image

पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरा पर आये थे। राहुल गांधी राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए तो दूसरी तरफ वे बेगूसराय में पलायन रोको यात्रा में भी शामिल हुए। राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर विरोध दल लगातार हमलावर है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान गुट की लोजपा (रा) ने भी राहुल गांधी पर जम कर हमला बोला। लोजपा (रा) के जमुई सांसद अरुण भारती ने राजधानी पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधा। अरुण भारती ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार को टूरिस्ट प्लेस बना लिया है। वे बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने नहीं बल्कि राजद के सामने अपनी स्थिति दिखाने के लिए आते हैं। वे अपने साथ संविधान की किताब रखते हैं लेकिन दिल में संविधान नहीं रखते हैं। राहुल गांधी के पार्टी के लोगों का शुरू से ही विचार अलग रहा है। जब संविधान बनाना था तो भीमराव अंबेडकर और जब भारत देने की बात आई तो नेहरु जी को दी गई। राहुल गांधी ने कल बिहार में बड़ा झूठ बोला है, उन्होंने कि तेलंगाना में जातिय गणना के आधार पर आरक्षण दी गई है जबकि अभी तक बिल राज्यपाल के पास भेजा ही नहीं गया है। हालांकि राहुल गांधी ने एक सच बात कहा है कि गुजरात के गोधरा कांड के बाद रामविलास पासवान ने इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान अरुण भारती ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि वे आज वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं लेकिन आज की सरकार ने उनके पिता जी की बातों को सच किया है। लालू जी ने 2013 में मांग की थी कि वक्फ को लेकर सख्त कानून बनाई जाये जो उस समय तो नहीं हो सका लेकिन आज मोदी सरकार ने कर दिखाया है। इस दौरान लोजपा(रा) सांसद अरुण भारती ने पारस चिराग के बीच पारिवारिक संपत्ति के बंटवारा को लेकर कहा कि पारस कहते हैं कि हम तीन भाई हैं तो तीनों भाई के बीच संपत्ति का बंटवारा होगा लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि पैतृक संपत्ति पर बेटी का भी अधिकार होता है लेकिन पारस सिर्फ भाइयों के बीच संपत्ति का बंटवारा करना चाहते हैं। पशुपति पारस की नजर और नियत शुरू से ही खराब रही है। पहले उनकी नजर रामविलास पासवान की कुर्सी पर थी और इसके लिए उन्होंने रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को सड़कों पर ला खड़ा कर दिया। पहले वे कहते थे कि चिराग हमारा खून नहीं है, और जब चिराग केंद्रीय मंत्री बन गये तो कहते हैं कि घर का बड़ा बेटा है।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!