बिजनौर में रेलवे टेक्नीशियन को पत्नी ने गला घोटकर मार डाला

Newztok Desk : बिजनौर के नजीबाबाद में रेलवे टेक्नीशियन की पत्नी ने गला घोटकर हत्या कर दी। परिवार वालों को सूचना दे दी कि हार्ट अटैक से मौत हो गई। अस्पताल वालों ने पोस्टमार्टम कराने को कहा तो इनकार कर दिया। इस पर परिवार वालों को संदेह हुआ। मृतक रेलवे कर्मचारी के भाई ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। मृतक के भाई ने अपनी भाभी और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शिवानी पर अपने पति दीपक की हत्या का आरोप है। दीपक ने शिवानी से डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। रेलवे टेक्नीशियन ने डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज बिजनौर जनपद के हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकरंदपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र रेलवे विभाग में टेक्नीशियन के पद पर नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात था और वहीं आदर्श नगर में किराये के मकान में अपनी पत्नी शिवानी और छह माह के बच्चे के साथ रह रहा था। मृतक रेलवे कर्मचारी के भाई मुकुल ने बताया कि दीपक ने डेढ़ साल पहले शिवानी के साथ लव मैरिज की थी। आरोप है कि दो दिन पूर्व शिवानी ने ससुराल में फोन कर सूचना दी कि पति दीपक को दिल का दौरा पड़ा है और वह उसे लेकर अस्पताल जा रही है। इस पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। जहां पर डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने से इनकार पर बढ़ा शक रेलवे टेक्नीशियन के अस्पताल में मृत अवस्था में पहुंचने पर डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कराने को कहा, लेकिन शिवानी ने इनकार कर दिय। इस पर परिवार के लोगों को शक हुआ। मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीपक की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। इसके बाद मृतक के भाई मुकुल ने नजीबाबाद थाने पहुंचकर अपनी भाभी शिवानी पर ही भाई का गला घोट का हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। भाभी और एक अज्ञात साथी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट मृतक रेलवे टेक्नीशियन के भाई ने तहरीर में कहा है कि हमें शक है कि मेरे भाई को मेरी भाभी शिवानी ने मारा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मेरे भाई की मृत्यु का कारण गला दबाकर हत्या किया जाना आया है, इसलिए लगता है कि इसमें और किसी का भी हाथ है। पुलिस ने मृतक की पत्नी शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश सिंह का कहना है कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। कई बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!