छपरा में मुखिया के बेटे पर तलवार से ताबड़तोड़ हमले से मची चीख-पुकार, 3 गिरफ्तार
Newztok Desk : छपरा (सारण) के मांझी थाना क्षेत्र में मुखिया पति और उनके पट्टीदार के बीच विवाद में मुखिया के बेटे पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर पैर काट दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, सारण जिले के मांझी थाना के गोडा धूसहा में मटियार पंचायत के मुखिया पति सुशील कुमार सुमन एवं उनके पट्टीदार के बीच आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। उसमें मुखिया के पुत्र प्रिंस कुमार के उपर तलवार से हमला कर पैर काट दिया गया। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर अस्पताल छपरा में गंभीर हाल में भर्ती
घायल का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, इसकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझी थाने की पुलिस ने जख्मी को इलाज हेतु पीएचसी, मांझी में भर्ती करवाया। वहां, उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
मांझी थाना में केस दर्ज, फरार आरोपियों की तलाश जारी
इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर मांझी थाना (कांड सं.-118/25, दिनांक 07.04.25) में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त सूचना के आधार पर इस कांड के नामजद तीन आरोपित मांझी थाना क्षेत्र के गोडा धूसहा के स्व. भृगु प्रसाद के पुत्र छोटन प्रसाद, छोटन प्रसाद के पुत्र अमर कुमार सहनी एवं प्रहृलाद प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस कांड में संलिप्त शेष आरोपित की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में परि.पुलिस अधीक्षक-सह- मांझी थानाध्यक्ष संकेत कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी, थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!