तपिश के बीच मौसम के करवट लेने का संकेत, मौसम विभाग किया अलर्ट
Newztok Desk : उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। बुधवार को हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी समेत 10 राज्यों के ज्यादातर हिस्से आसमान से बरसती आग से उबलते रहे।
अप्रैल के महीने में ही मई और जून जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज देश के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। इन राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल समेत कुछ अन्य राज्य शामिल हैं।
बिहार-झारखंड में वज्रपात में 13 ने गंवाई जान
दूसरी ओर दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और जम्मू-कश्मीर में ओलावृष्टि हो रही है। बिहार और झारखंड में बारिश के साथ हुए वज्रपात ने 13 लोगों की जान ले ली है और 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 9 छात्राएं हैं।
बेगूसराय में बारिश और बिजली गिरने से 5 की मौत
बिहार में बारिश और बिजली गिरने से सबसे ज्यादा नुकसान बेगूसराय जिले में हुई है जहां अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हुए हैं।
इसी तरह मधुबनी जिले में 3 लोगों की मौत हो हुई है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। दरभंगा जिले में 10 वर्षीय बच्चे के साथ चार लोगों की मौत हो गई, जबकि समस्तीपुर में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई।
कोडरमा में वज्रपात से 9 छात्राएं घायल
झारखंड के कोडरमा जिले में एक निजी स्कूल पर वज्रपात होने से 9 छात्राएं घायल हो गईं। यह घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र के लालकापानी गांव में हुई। सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं।
यूपी में करवट लेने जा रहा है मौसम
उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से मौसम यू-टर्न लेगा। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी-तराई इलाकों के 45 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक संग बूंदाबांदी के आसार हैं। बीते बुधवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पूर्वा हवाएं चलीं और बादलों की आवाजाही संग संतकबीर नगर, बहराइच, चुर्क आदि में छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिली।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!