Saturday, 19 April 2025, 11:58,

14 अप्रैल को बिहार की सियासत में बड़ा ऐलान करेंगे पशुपति पारस

14 अप्रैल को बिहार की सियासत में बड़ा ऐलान करेंगे पशुपति पारस

Newztok Desk : बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है।  लिफाजा ऐसे में तमाम दलों के द्वारा  लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। तमाम दल एक्टिव  है। इसी क्रम में राष्ट्रीय  लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा 14 अप्रैल को बापू सभागार में एक बड़ा  कार्यक्रम करने जा रही है। उसी कार्यक्रम में पशुपति पारस की ओर से बिहार की सियासत को लेकर अपनी ओर से बड़ा ऐलान करने के कयास लग रहे हैं।

 

राष्ट्रीय लोजपा की 243 सीटों पर तैयारी जारी

राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा -'14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पार्टी एक बड़ा  कार्यक्रम करने जा रही है, जिसमें बिहार के तमाम जगहों से लोग आएंगे तमाम चर्चाएं होगी। आगे की  रणनीति को लेकर की भी चर्चाएं होगी क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में हम 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं।'

 

राष्ट्रीय लोजपा की राजनीति की दशा और दिशा 14 को होगी तय

श्रवण अग्रवाल ने आगे कहा कि - 'आगामी क्या कुछ हमारे फैसले होंगे ? यह तमाम चीज उसे दिन के बाद ही क्लीयर हो जाएगा। पशुपति पारस इन दिनों बिहार के तमाम जगह का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में बिहार के तमाम जगहों से लोग आएंगे और बिहार के राजनीति की दशा और दिशा उस दिन तय होगी।'

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!