Saturday, 19 April 2025, 12:13,

PM Modi को संत बताने वाली दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता अमित शाह जैसा बनना चाहती हैं, जानिए वजह...

PM Modi को संत बताने वाली दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता अमित शाह जैसा बनना चाहती हैं, जानिए वजह...

Newztok Desk : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वह PM Modi  को एक संत व्यक्ति मानती हैं, लेकिन वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तरह बनना चाहती हैं। रेखा गुप्ता ने शाह को ‘साहसी व्यक्तित्व’ और अपना दूसरा आदर्श बताया। एक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में दिल्ली की सीएम ने कहा कि वो अमित शाह की तरह बनना चाहती हैं। वो साहसी नेता हैं जो लागू करना चाहते हैं और ठान लेते हैं उसे लागू करा देते हैं।

 

अमित शाह वही करते हैं जो कहते हैं...

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसी इंटरव्यू में कहा कि शाह में कड़े फैसले लेने और उन्हें लागू करा देने की क्षमता है, चाहे रास्ते में कितनी भी बाधाएं क्यों न आएं। उन्होंने बताया कि शाह ने बिना किसी हिचकिचाहट के देश के लिए कई बड़े फैसले लिये हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह उनका अनुकरण करना चाहेंगी, गुप्ता ने कहा, ‘‘मैं अमित शाह जी की तरह बनना चाहूंगी। उनमें निर्णय लेने की क्षमता है और वह (शाह) वही करते हैं जो कहते हैं।’’

 

पीएम मोदी देश को समर्पित संत...

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह उन्हें संत मानती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ संत भगवान की सेवा में समर्पित हो जाते हैं। वह (मोदी) देश की सेवा को अपनी पूजा मानते हैं। हमारी पार्टी में ऐसे कई अन्य लोग हैं जिन्होंने अपने तरीके से देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। नितिन गडकरी और अमित शाह भी उनमें से एक हैं।’’

 

भाजपा प्रतिभा और समर्पण से भरी हुई पार्टी...

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उनका मानना है कि भाजपा प्रतिभा और समर्पण से भरी हुई पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी में परवरिश ऐसी होती है कि पहले उन्हें तैयार किया जाता है और अब वे हमें तैयार कर रहे हैं और हम अगली पीढ़ी के साथ ऐसा ही करेंगे। यह एक-दूसरे का हाथ थामने की कड़ी है।’’


विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 सदस्यीय सदन में 48 और आप ने 22 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस दूसरी बार एक भी सीट नहीं जीत पाई। पहली बार विधायक बनीं गुप्ता ने पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव जीतकर 27 साल में पहली बार दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनाई, जिससे आम आदमी पार्टी का 10 साल का शासन खत्म हो गया।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!