सासाराम में पुलिस टीम पर हमले में 24 आरोपियों पर FIR दर्ज
Newztok Desk : सासाराम (रोहतास) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दो वारंटी छुड़ा लेने के मामले में 24 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने हथियार छीनने और पुलिस अभिरक्षा से दो वारंटी को छुड़ाने के आरोप हैं। ग्रामीणों पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का भी आरोप है। पुलिस फरार वारंटियों की तलाश कर रही है।
मुरादाबाद गांव में पुलिस पर हुआ था हमला
पुलिस पर हमले के दौरान भाग निकले दो वारंटी
मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार के अनुसार पुलिसकर्मियों की जान मारने की नीयत से हमला कर हथियार छीनने का प्रयास करने के साथ- साथ पुलिस अभिरक्षा से दो वारंटी को छुड़ा ले जाने के आरोप में इनपर प्राथमिकी कराई गई है। ग्रामीणों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का भी अभियोग लगाया गया है। आरोपितों पर लगाए गए सभी धारा संज्ञेय अपराध श्रेणी से संबंधित है।बता दें कि एक दिन पूर्व ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दो वारंटी ताहिर कुरैशी व खलील कुरैशी को छुड़ा ले गए थे। हमला के दौरान चार पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए थे। पुलिस नामजद आरोपियों के साथ-साथ पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए दोनों वारंटियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मुरादाबाद गांव में पुलिस के द्वारा वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गई है।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!