Saturday, 19 April 2025, 11:58,

सासाराम में पुलिस टीम पर हमले में 24 आरोपियों पर FIR दर्ज

सासाराम में पुलिस टीम पर हमले में 24 आरोपियों पर FIR दर्ज

Newztok Desk : सासाराम (रोहतास) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दो वारंटी छुड़ा लेने के मामले में 24 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने हथियार छीनने और पुलिस अभिरक्षा से दो वारंटी को छुड़ाने के आरोप हैं। ग्रामीणों पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का भी आरोप है। पुलिस फरार वारंटियों की तलाश कर रही है।

 

मुरादाबाद गांव में पुलिस पर हुआ था हमला

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दो वारंटी छुड़ा लेने के मामले में 24 लोगों पर नामजद प्राथमिकी की गई है। सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न सिंह के बयान पर मुरादाबाद गांव निवासी जलील कुरैशी, जलील कुरैशी की पत्नी, शमद कुरैशी, शमद कुरैशी की पत्नी, झुन्ना कुरैशी व उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा मुन्ना कुरैशी व उसकी पत्नी, गोप कुरैशी व उसकी पत्नी, डिंपल कुरैशी व उसकी पत्नी, जमशेद कुरैशी, फिरोज कुरैशी, अकबर कुरैशी, बताश कुरैशी, चुन्नु कुरैशी, टिकटिक कुरैशी, टिंपू कुरैशी, सोनू कुरैशी, इबरार कुरैशी, डिल्ला कुरैशी, चेलवा कुरैशी व जुगनु कुरैशी समेत अन्य 20-25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की गई है।

 

पुलिस पर हमले के दौरान भाग निकले दो वारंटी

मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार के अनुसार पुलिसकर्मियों की जान मारने की नीयत से हमला कर हथियार छीनने का प्रयास करने के साथ- साथ पुलिस अभिरक्षा से दो वारंटी को छुड़ा ले जाने के आरोप में इनपर प्राथमिकी कराई गई है। ग्रामीणों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का भी अभियोग लगाया गया है। आरोपितों पर लगाए गए सभी धारा संज्ञेय अपराध श्रेणी से संबंधित है।

बता दें कि एक दिन पूर्व ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दो वारंटी ताहिर कुरैशी व खलील कुरैशी को छुड़ा ले गए थे। हमला के दौरान चार पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए थे। पुलिस नामजद आरोपियों के साथ-साथ पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए दोनों वारंटियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मुरादाबाद गांव में पुलिस के द्वारा वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गई है।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!