Saturday, 19 April 2025, 12:22,

मार्केट में 2 दिन में ही आउट ऑफ स्टॉक हुआ फ्राइड चिकन वाला टूथपेस्ट!

मार्केट में 2 दिन में ही आउट ऑफ स्टॉक हुआ फ्राइड चिकन वाला टूथपेस्ट!

Newztok Desk :  फ्राइड चिकन नाम तो सुना ही होगा और खाया भी होगा लेकिन अब ये सिर्फ एक खाना ही नहीं रह गया है क्योंकि ये अब एक टूथपेस्ट भी बन गया है। केएफसी ने हाल ही में फ्राइड चिकन के स्वाद वाला टूथपेस्ट लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसे जड़ी बूटियों और मसालों से बनाया गया है।

 

लोगों को खूब भा रहा ये टूथपेस्ट

इसका ये खास टेस्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है, जिसके कारण ये मार्केट में उतरने के साथ ही महज 2 दिनों के अंदर हाथों हाथ बिक गया। KFC की ओरिजिनल हॉट चिकन रेसिपी के जूसी टुकड़े की तरह ही यह टूथपेस्ट भी आपके दांतों को स्वाद से भर देगा और आपके मुंह को ताजा महसूस कराएगा। KFC ने टूथपेस्ट निर्माता हिस्माइल के साथ साझेदारी कर सीमित समय के लिए इस प्रोडक्ट को लॉन्च किया था।

 

अब सारे टूथपेस्ट हुए सेलआउट...

हिस्माइल के मार्केटिंग प्रबंधन कोबन जोन्स ने कहा कि हमें सीमाओं को आगे बढ़ाना पसंद है और केएफसी के प्रसिद्ध स्वादों को रोजमर्रा की जरूरत में शामिल करने से बेहतर और क्या ही तरीका हो सकता है। आपको इसे मुंह में रखने पर ऐसा लगेगा जैसे आप KFC की ओरिजिनल रेसिपी चिकन का गर्म, रसीला टुकड़ा खा रहे हो। 

लोगों को ये प्रोडक्ट इतना पसंद आया कि मंगलवार सुबह तक बिक चुका था। यह टूथपेस्ट हिस्माइल वेबसाइट पर 13 डॉलर (लगभग 1,120 रुपए) में उपलब्ध था लेकिन अब सारे टूथपेस्ट सेलआउट हो गए थे। वेबसाइट पर टूथपेस्ट की डिटेल्स में दावा किया गया है कि इसमें “फ्लोराइड-मुक्त फॉर्मूला” है जिसमें लंबे समय तक ओरल स्वास्थ्य लाभ के गुण हैं।

हालांकि जो लोग इस टूथपेस्ट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं उनको इसके लिए अब अगली आपूर्ति तक का इंतजार करना होगा। लेकिन वो हमेशा नए केएफसी इलेक्ट्रिक टूथब्रश को आजमा सकते हैं, जो अभी भी हिस्माइल वेबसाइट पर 59 डॉलर (करीब 5,100 रुपए) में उपलब्ध है।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!