भारत लाया गया मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा

Newztok Desk : मुंबई आतंकी हमले (26/11) का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत आ गया है। उसे अमेरिका से लाया गया है। तहव्वुर को यूएस आर्मी के स्पेशल विमान से दिल्ली लाया गया है। उसकी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई है। इस हाई प्रोफाइल आतंकी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पर तैनात है।
NIA करेगी तहव्वुर राणा को गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि तहव्वुर राणा को सबसे पहले NIA की टीम 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी। उसे NIA के हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा, जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा. उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी।
दिल्ली एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच राणा को NIA हेडक्वार्टर लेकर जाने की तैयारी है। इसे लेकर कई लेयर की सिक्योरिटी की तैनाती है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में उसे ले जाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करने में लगी हैं। राणा एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में ले जाया जा रहा है।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!