IPL 2025 में धोनी बने चेन्नई के कप्तान, हुआ ऐलान

Newztok Desk : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वह अब गायकवाड़ की जगह आगामी मैचों में टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
शुक्रवार को कोलकाता के खिलाफ है चेन्नई का मैच
चेन्नई अपना अगला मैच कोलकाता के खिलाफ शुक्रवार को खेलेगी। इस मुकाबले से पहले सीएसके को तगड़ा झटका लगा है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने की। उन्होंने बताया कि स्टार बल्लेबाज की जगह धोनी अब टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
पहले भी बीच सत्र में कप्तान बदल चुकी है चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स ने बीच सत्र में कप्तान बदलकर सभी को चौंका दिया है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सीएसके ने टीम की कमान किसी अन्य को सौंपी है। इससे पहले टीम ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले ऋतुराज को कप्तान बनाया था। धोनी और गायकवाड़ के अलावा सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभाल चुके हैं। रैना धोनी की गैरमौजूदगी में कमान संभाल रहे थे, जबकि जडेजा को आईपीएल 2022 में टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले पूरी तरह से नया कप्तान बनाया गया था। हालांकि, टीम का प्रदर्शन उस सीजन बेहद खराब रहा था और आधे सीजन के बाद धोनी ने कप्तानी वापस ले ली थी और 2023 में अपनी कप्तानी में टीम को पांचवीं बार खिताब दिलाया था।
चालू आईपीएल सीजन में 4 मैच हार चुकी है चेन्नई
मौजूदा सत्र में पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अबतक खेले पांच मैचों में उन्हें चार बार मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने सिर्फ सत्र के शुरुआती मुकाबले में मुंबई को मात दी थी। फिलहाल टीम दो अंक और -0.889 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में नौवें पायदान पर है। धोनी ने 226 मैचों में कप्तानी की और 133 में सीएसके को जीत दिलाई। वह कप्तानी करते हुए 100 से ज्यादा आईपीएल मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उनके बाद रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 158 मुकाबलों में टीम का नेतृत्व किया है और 87 में जीत दिलाई है।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!