Saturday, 19 April 2025, 12:22,

बेगूसराय में लोको पायलट ने महिला को सुसाइड करने से बचाया, ट्रैक पर आते ही दिखाई सूझबूझ

बेगूसराय में लोको पायलट ने महिला को सुसाइड करने से बचाया, ट्रैक पर आते ही दिखाई सूझबूझ

Newztok Desk : बेगूसराय में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ और एक युवक की हिम्मत से उसकी जान बची। महिला को सिर में चोटें आईं और उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया। लोको पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और युवक ने महिला को ट्रैक से बाहर निकाला।

 

महिला के सिर में लगे तीन टांके

बेगूसराय के सलौना स्टेशन के पश्चिमी ढाला संख्या सात पर गुरुवार की सुबह ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से एक महिला के खुदकुशी का प्रयास विफल हो गया और उसकी जान बच गई। हालांकि घटना में महिला आंशिक रूप से जख्मी हुई है।
उसका उपचार बखरी अनुमंडल अस्पताल में किया गया, सिर में तीन टांके लगे हैं। महिला की पहचान बखरी नगर परिषद क्षेत्र के शकरपुरा निवासी घुरन चौधरी की पत्नी सरस्वती देवी के रूप में की गई है।
 
 
पूरा वाकया जानें एकनजर में...
 
बीते गुरूवार की सुबह लगभग पौने सात बजे जैसे ही 63345 सहरसा-समस्तीपुर मेमो सवारी गाड़ी सलौना स्टेशन से आगे बढ़कर ढाला के समीप आई एक 40-45 वर्षीय महिला ट्रैक के आगे दौड़ने लगी।

जब तक लोग कुछ समझते महिला पटरी पर सो गई। लोको पायलट ने समय रहते उसकी मंशा भांप ली और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को झटके के साथ रोक दिया। इसके बाद भी महिला ट्रेन के इंजन के नीचे घुसने का प्रयास करने लगी।

तभी ढाला पर रुका एक मोटरसाइकिल सवार युवक तेजी से महिला के पास पहुंचा और उसे पकड़कर ट्रैक से बाहर पलट गया। वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने महिला को लताड़ लगाई एवं लोको पायलट की सूझबूझ और युवक की हिम्मत की दाद दी।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!