बेगूसराय में लोको पायलट ने महिला को सुसाइड करने से बचाया, ट्रैक पर आते ही दिखाई सूझबूझ

Newztok Desk : बेगूसराय में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ और एक युवक की हिम्मत से उसकी जान बची। महिला को सिर में चोटें आईं और उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया। लोको पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और युवक ने महिला को ट्रैक से बाहर निकाला।
महिला के सिर में लगे तीन टांके
जब तक लोग कुछ समझते महिला पटरी पर सो गई। लोको पायलट ने समय रहते उसकी मंशा भांप ली और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को झटके के साथ रोक दिया। इसके बाद भी महिला ट्रेन के इंजन के नीचे घुसने का प्रयास करने लगी।
तभी ढाला पर रुका एक मोटरसाइकिल सवार युवक तेजी से महिला के पास पहुंचा और उसे पकड़कर ट्रैक से बाहर पलट गया। वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने महिला को लताड़ लगाई एवं लोको पायलट की सूझबूझ और युवक की हिम्मत की दाद दी।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!