Saturday, 19 April 2025, 12:13,

RJD विधायक के घर छापेमारी में क्या-क्या मिले जानें…

RJD विधायक के घर छापेमारी में क्या-क्या मिले जानें…

पटना : राजधानी पटना के दानापुर क्षेत्र के कोथवां में कल यानी शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी माने जाने वाले विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) के घर रेड हुई। बिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रीतलाल यादव के घर बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई रंगदारी के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर की गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने 10 लाख 50 हजार रुपए नकद, 77 लाख रुपए के ब्लैंक चेक, छह पेन ड्राइव, 14 डीड और एग्रीमेंट भी मिली है। माना जा रहा है कि इन पेन ड्राइव में रीतलाल यादव के राज होंगे।

 

रंगदारी के मामले में खगौल थाने में दर्ज है केस

आपको बता दें कि दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ खगौल थाने में रंगदारी से जुड़ा मामला दर्ज है। कोर्ट के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में पटना पुलिस, स्थानीय पुलिस और एसटीएफ के लगभग 200 अधिकारी और जवान शामिल हैं।

MLA के घर से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त

पुलिस ने छापेमारी के दौरान विधायक के आवास से नकदी और चेक के अलावा कई लोगों की जमीन से संबंधित कागजात, छह पेन ड्राइव, वॉकी-टॉकी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार का हथियार बरामद नहीं हुआ है।

ड्रोन से निगरानी, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

दरअसल, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। आसपास के लोगों की नजरें भी लगातार इस कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!