रहाणे ने धोनी के लिए लगाई गौतम गंभीर वाली फील्ड, अगले ओवर में हो गए आउट

Newztok Desk : इंडियन प्रीमियर लीग का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में बीते शुरक्रवार को खेला गया। इस मैच में केकेआर ने एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने चेन्नई को 8 विकेट से 59 गेंद पहले ही हरा दिया। गेंदों के लिहाज से यह चेन्नई की आईपीएल में सबसे बड़ी हार भी थी।
चेन्नई की यह पांचवीं हार
चेन्नई सुपर किंग्स की यह इस आईपीएल सीजन में लगातार पांचवीं हार थी। सीएसके की बैटिंग उनके लिए इस साल सबसे बड़ा सिर दर्द बनी हुई है। टीम की बल्लेबाजी लगातार फ्लॉप हो रही है। कोलकाता के खिलाफ भी ऐसा ही देखने को मिला। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 103 रन ही बना पाई।
रहाणे ने धोनी के लिए लगाई अटैकिंग फील्ड
15वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे महेंद्र सिंह धोनी पर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दबाव बनाने की पूरी कोशिश की। जब माही बल्लेबाजी करने के लिए आए तो वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी कर रहे थे। उनके आते ही रहाणे ने अटैकिंग फील्ड लगा दी। उन्होंने स्लिप्स के साथ शॉट लेग पर भी फील्डर खड़ा कर दिया।
रहाणे के फील्ड सजाने में दिखा गंभीर वाला लुक
रहाणे की फील्ड प्लेसमेंट कुछ उसी तरह की थी जो गौतम गंभीर ने एक बार धोनी के लिए आईपीएल में सेट की थी। यह बात 2016 के आईपीएल सीजन की है। जब धोनी राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेलते थे। उन दिनों गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान थे। जब एमएस बल्लेबाजी करने के लिए आए थे तो गंभीर ने पीयूष चावला के ओवर में बिल्कुल अटैकिंग फील्ड लगा दी थी। फील्ड देखकर लग रहा था कि यह टी20 नहीं बल्कि टेस्ट मैच चल रहा है। कुछ वैसी ही अप्रोच रहाणे ने भी धोनी के खिलाफ अपनाई।
अगले ही ओवर में आउट हुए धोनी
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एमएस धोनी अगले ओवर में ही आउट हो गए थे। उनको सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था। धोनी चार गेंद खेलकर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!