Saturday, 19 April 2025, 12:15,

मुंबई रूट के पूर्वांचल के ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, छिवकी स्टेशन पर बनेंगे दो नए प्लेटफार्म

मुंबई रूट के पूर्वांचल के ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, छिवकी स्टेशन पर बनेंगे दो नए प्लेटफार्म

Newztok Desk : प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर मुंबई रूट की ट्रेनों के लिए दो नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। वर्तमान में चार प्लेटफार्म हैं अब इनकी संख्या बढ़कर छह हो जाएगी। यह मानिकपुर तक बिछने वाली तीसरी लाइन से जुड़ेंगे जिससे ट्रेनों का आवागमन सुगम होगा। नए प्लेटफार्म बनने से स्टेशन की क्षमता बढ़ेगी और यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएँ मिलेंगी। कुंभ 2031 की तैयारियों के मद्देनज़र यह विस्तार किया जा रहा है।

 

यात्रियों के सुविधार्थ हो रहे इस काम को जानें...

तीसरी लाइन से जुड़ाव यह प्लेटफार्म मानिकपुर तक बन रही तीसरी रेलवे लाइन से भी जुड़ेंगे। इससे ट्रेनें बिना किसी रुकावट के छिवकी से सीधे तीसरी लाइन के माध्यम से जबलपुर की ओर जा सकेंगी। साथ ही, छिवकी की ओर आने वाली ट्रेनों के लिए भी यह प्लेटफार्म उपयोगी साबित होंगे।

शहर का दूसरा बड़ा स्टेशन छिवकी स्टेशन, प्रयागराज जंक्शन के बाद शहर का दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन है, जो हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन पर स्थित है। यह स्टेशन उन ट्रेनों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो प्रयागराज जंक्शन को बायपास करती हैं, जैसे जबलपुर, मुंबई या पीडीडीयू (पूर्व में मुगलसराय) की ओर जाने वाली ट्रेनें।

 

छिवकी में उच्चस्तरीय प्लेटफार्म बढ़कर हो जाएंगे छह

मुंबई रूट के लिए महत्वपूर्ण मुंबई रूट पर यात्रा करने वाले अधिकांश यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए छिवकी स्टेशन ही जाना पड़ता है। वर्तमान में यहां चार उच्च-स्तरीय प्लेटफार्म हैं, और अब दो नए प्लेटफार्म (प्लेटफार्म नंबर पांच और छह) जोड़े जाएंगे।

आधुनिक सुविधाएं नए प्लेटफार्मों पर शेड, बेंच, पेयजल मशीनें, शौचालय और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त, फुट-ओवर-ब्रिज (एफओबी) के माध्यम से नए प्लेटफार्मों को पुराने प्लेटफार्मों से जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को आने-जाने में आसानी होगी।

 

योजना के क्रियान्वयन को लेकर यह बोले एडी्आरएम...

क्षमता और सुविधाओं में वृद्धि नए प्लेटफार्मों के निर्माण से छिवकी स्टेशन की क्षमता और सुविधाओं में वृद्धि होगी। यहां अधिक संख्या में ट्रेनें रुक सकेंगी। मुंबई-हावड़ा, जबलपुर-दिल्ली या दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिया जा सकेगा। साथ ही, नई ट्रेनों के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा सकेगा।

अधिकारियों का कहना प्रयागराज मंडल के एडीआरएम संजय सिंह ने बताया कि कुंभ 2031 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ही इन दोनों प्लेटफार्मों का निर्माण किया जाएगा। यह स्टेशन मुंबई, दक्षिण भारत और जबलपुर जाने वाली ट्रेनों के लिए एक बड़ा केंद्र बनेगा और भीड़ प्रबंधन में सहायक होगा।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!