Saturday, 19 April 2025, 11:42,

भारत पर 26% टैरिफ़ लगाने के बाद बोले ट्रंप 'मोदी मेरे दोस्त', जानिए दस अहम बातें

भारत पर 26% टैरिफ़ लगाने के बाद बोले ट्रंप 'मोदी मेरे दोस्त', जानिए दस अहम बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ की घोषणा कर दी है. ट्रंप के इस टैरिफ़ को 'डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ़' का नाम दिया गया है.

व्हाइट हाउस ने लगभग 100 देशों की सूची जारी की है, जिन पर 'डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ़' लगाया गया है.

इसके तहत जिन देशों पर टैरिफ़ लगाया गया है, यह अमेरिका पर उन देशों के लगाए टैरिफ़ से आधा या लगभग आधे के बराबर है.

हालांकि, इस सूची में ऐसे देश भी हैं, जिन पर उतना ही टैरिफ़ लगाया गया है जितना उन्होंने अमेरिका पर लगाया है. इसके अलावा 10 फ़ीसदी का बेसलाइन टैरिफ़ भी लगाया गया है.

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (1)

None - April 3, 2025, 5:04 p.m.

Testing the comment