Saturday, 19 April 2025, 11:34,

आईपीएल 2025 के 26वें मैच से पहले गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका

आईपीएल 2025 के 26वें मैच से पहले गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका

Newztok Desk : आईपीएल 2025 के 26वें मैच से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स अचानक अपने घर लौट आए हैं। उनके 6 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। अब तक वह इस चोट से ठीक नहीं हो पाए हैं। खबर सामने आई है कि वह शायद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

बता दें कि आईपीएल 2025 के 26वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होना है। इस मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस की टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट की वजह से अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि वह पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं।

 

बीते 6 अप्रैल  को ग्लेन को लगी थी चोट

बता दें कि बीते 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उनके कमर की चोट लगी थी और अब वह अपने घर न्यूजीलैंड लौट आए हैं। दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans IPL 2025) ने एक बयान में कहा कि गुजरात टाइटंस ग्लेन के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता है।

सामने आई रिपोर्ट के जरिए ये माना जा रहा है कि ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। इसको लेकर कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है।

 

ग्लेन को  2 करोड़ में गुजरात ने खरीदा था...

बता दें कि फिलिप्स को गुजरात टाइटस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह एक भी मैच के लिए प्लेइंग-11 में नहीं चुने गए। 28 साल के ग्लेन 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में छठे ओवर में सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे थे।

इस दौरान एक थ्रो करने के चक्कर में उनके मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और तुरंत मैदान पर फिजियो की टीम आई और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इस चोट के बाद से ही वह टीम की प्रैक्टिस में भी नजर नहीं आ रहे थे। अब खबर सामने आई है कि वह गुजरात टीम को छोड़कर अपने घर न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं।

 

ग्लेन का आईपीएल कैरियर एकनजर में 

अगर बात करें ग्लेन फिलिप्स के आईपीएल करियर की तो बता दें कि अब तक उन्होंने कुल 8 मैच खेले है, जिसमें बल्ले से 65 रन और गेंद से उन्होंने केवल दो विकेट चटकाए हैं। उन्हें 2023 के आईपीएल सीजन में प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला। 

आईपीएल 2025 की अंक तालिका में टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम मौजूद हैं, जिन्होंने अब तक 5 मैच खेलते हुए 4 मैचों में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है। उनका नेट रन रेट 1.413 का रहा है। 

 

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!