Saturday, 19 April 2025, 11:36,

यूपीआई में तकनीकी खामी, फिर से हुआ डाउन तो ट्रांजैक्‍शन में आ रही परेशानी

यूपीआई में तकनीकी खामी, फिर से हुआ डाउन तो ट्रांजैक्‍शन में  आ रही परेशानी

Newztok Desk : यूपीआई में एक बार फिर से समस्‍या आई है। इससे शनिवार को लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने में परेशानी हुई। डाउन डिटेक्‍टर के अनुसार, सुबह 11:26 बजे से यूपीआई में दिक्कतें शुरू हुईं। सबसे ज्यादा परेशानी 11:41 बजे हुई। तब 222 से ज्यादा लोगों ने पेमेंट में दिक्कत की शिकायत की।

 

एक साल छठीं बार आई दिक्कत

पेटीएम और गूगल पे जैसे प्लेटफॉर्म पर भी पेमेंट करने में परेशानी हुई। पिछले एक साल में यह यूपीआई के डाउन होने का यह छठा मामला है। आज सुबह कई लोगों को यूपीआई से पेमेंट करने में दिक्कत हुई।

डाउन डिटेक्‍टर ने बताया कि 11:26 बजे के आसपास लोगों ने यूपीआई में परेशानी की शिकायत की। 11:41 बजे तक 222 से ज्यादा शिकायतें आईं। लोगों को डिजिटल पेमेंट करने में दिक्कत हो रही थी।

 

सोशल मीडिया पर लोगों ने की शिकायत

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म 'X' पर कई लोगों ने लिखा कि उन्हें पेटीएम और गूगल पे जैसे ऐप पर पेमेंट करने में परेशानी हो रही है। एक यूजर ने कहा, 'UPI आज फिर डाउन है, सारे पेमेंट फेल हो रहे हैं। अगर पहले से पता होता कि UPI काम नहीं करेगा तो अच्छा होता।'

अभी तक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। यह भी नहीं बताया गया है कि दिक्कत कब ठीक होगी। पिछले एक साल में यह छठी बार है जब UPI में इतनी बड़ी खराबी आई है।

 

यूपीआई पर है लोगों के लेन-देन की निर्भरता

बता दें कि यूपीआई एक ऐसा सिस्टम है जिससे आप तुरंत पैसे भेज और पा सकते हैं। जब यह काम नहीं करता है तो लोगों को बहुत परेशानी होती है। एनपीसीआई ने इसे विकसित किया है। इसके ऑपरेशन और रखरखाव की जिम्‍मेदारी उसी पर है।

इस घटना से पता चलता है कि दैनिक लेनदेन के लिए भारत यूपीआई पर कितना निर्भर है। इस रुकावट का देशव्यापी डिजिटल भुगतान पर गहरा असर पड़ा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह समस्‍या सर्वर ओवरलोड, रखरखाव कार्य या साइबर सुरक्षा चिंताओं के कारण हुई।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!