Saturday, 19 April 2025, 11:48,

आरा से दिल्ली के लिए चलेंगी 6 समर स्पेशल ट्रेनें, टाइमिंग और रूट जारी

आरा से दिल्ली के लिए चलेंगी 6 समर स्पेशल ट्रेनें, टाइमिंग और रूट जारी

आरा : पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना-डीडीयू सेक्शन पर दिल्ली से आने वाली कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह फैसला गर्मियों की छुट्टियों और लगन सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए किया गया है। नई दिल्ली-पटना एसी स्पेशल 21 अप्रैल से 10 जून तक चलेगी वहीं आनंद विहार-राजगीर एसी स्पेशल 22 अप्रैल से 10 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।

 

गर्मी की छुट्टियों में भीड़ नियंत्रण को लिया यह फैसला

रेलवे प्रशासन ने यह फैसला होने वाली गर्मी की छुट्टियों के दौरान समय रहते भीड़ प्रबंधन के लिए लिया है। पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत पटना-डीडीयू सेक्शन पर आधा दर्जन से अधिक दिल्ली की ओर से आने वाली समर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा। इससे आने वाले गर्मियों की छुट्टी तथा लगन सीजन के दौरान यात्रियों के अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

गाड़ी संख्या 04087/88 नई दिल्ली पटना एसी स्पेशल 21 अप्रैल से 10 जून तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 15.50 बजे खुलकर अगले दिन 5.25 बजे डीडीयू, 7.28 बजे आरा रुकते हुए पटना 8.40 बजे पहुंचेगी।
 
वहीं, वापसी में यह गाड़ी प्रतिदिन पटना से 12.00 बजे खुलकर 12.53 बजे आरा, 15.30 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन नई दिल्ली 4.40 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04069/70 आनंद विहार राजगीर एसी स्पेशल 22 अप्रैल से 10 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से 12.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.17 बजे आरा रुकते हुए 19.50 बजे राजगीर पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को राजगीर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे आरा रुकते हुए आनंद विहार 19 बजे पहुंचेगी।
 
 
 
नई दिल्ली दरभंगा समर स्पेशल ट्रेनों का हाल जानें...
ट्रेन नंबर 04405/06 नई दिल्ली दरभंगा समर स्पेशल 11,14 व 17 अप्रैल को नई दिल्ली से 15.50 बजे खुलकर अगले दिन आरा 7.28 बजे आरा रुकते हुए दरभंगा 14.20 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह गाड़ी 12,15 व 18 अप्रैल को दरभंगा से 18 बजे खुलकर अगले दिन 1.10 बजे आरा रुकते हुए नई दिल्ली 16.50 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04065/66 नई दिल्ली सहरसा समर स्पेशल 21 अप्रैल से 9 जून तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 12.53 बजे आरा रुकते हुए सहरसा 22 बजे पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 7.35 बजे आरा रुकते हुए नई दिल्ली 23.30 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04411/12 आनंद विहार भागलपुर समर स्पेशल 14,16 व 18 अप्रैल को आनंद विहार से 12.10 बजे खुलकर अगले दिन 2.56 बजे रुकते हुए भागलपुर 11.40 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी यह गाड़ी 15,17 व 19 अप्रैल को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 21.55 बजे आरा रुकते हुए अगले दिन आनंद विहार 14.30 बजे पहुंचेगी।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!