Saturday, 19 April 2025, 12:18,

बक्सर में पुलिस का एक्शन, 24 घंटे में ताबड़तोड़ 45 को किया गिरफ्तार

Default Image

बक्सर : बिहार में यूपी के सीमावर्ती जिले बक्सर में पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए कार्रवाई करते हुए 24 घंटों में विभिन्न मामलों में 45 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनमें हत्या आईटी एक्ट शराब तस्करी और नशेड़ी शामिल हैं। पुलिस ने 522 लीटर शराब जब्त की और 59 हजार रुपये का यातायात जुर्माना वसूला। कोर्ट से जारी 88 वारंट का निष्पादन किया गया और 175 आचरण प्रमाणों का निस्तारण किया गया।

 

कोर्ट से जारी 88 वारंट का किया निष्पादन

बताया जा रहा है कि अपराध नियंत्रण की दिशा में बक्सर पुलिस की कार्रवाई के तहत शुक्रवार को 24 घण्टे के अंदर अलग- अलग थाना क्षेत्रों से विभिन्न मामलों में 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कोर्ट से जारी 88 वारंट का निष्पादन करते हुए पुलिस ने अन्य जिम्मेदारियां पूरी की है।

जिला पुलिस कार्यालय से इस सम्बंध में जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को हत्या के एक पूर्व के कांड में एक आरोपित को गिरफ्तार करने के अलावा आइटी एक्ट के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। शराब तस्करों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत शुक्रवार को भारी मात्रा में शराब जब्त करते हुए छह शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 
 
भारी मात्रा में तस्करी वाली अंग्रेजी वाली शराब भी जब्त
पुलिस कार्रवाई के दौरान तस्करी की 405 लीटर अंग्रेजी शराब के अलावा 117 लीटर देसी शराब जब्त की गई है। वहीं नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत नशे में 14 लोगो को गिरफ्तार कर जुर्माना के लिए कोर्ट को सुपुर्द किया गया है। 
दूसरी ओर कोर्ट के आदेश पर कुर्की के छह मामलों का निष्पादन किया गया है, जबकि कोर्ट से जारी वारंट के आलोक में विभिन्न थाना क्षेत्र से 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द किया गया है।
इसके अलावा अपराध के अन्य किसी शीर्ष में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इधर अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों पर लगाम कसने को जिले में दिन रात वाहन जांच चलाया जा रहा है। वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन में जब्त वाहनों से 59 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया है। इन सबसे अलग आचरण प्रमाण के लिए पुलिस को प्राप्त 175 आवेदनों का निस्तारण किया गया है।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!