Saturday, 19 April 2025, 12:02,

Hazaribagh में आसमानी बिजली ने ली तीन की जान, पसरा मातम…

Hazaribagh में आसमानी बिजली ने ली तीन की जान, पसरा मातम…

Hazaribagh : हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड में गुरुवार को आसमान से गिरी आफ़त ने तीन परिवारों की खुशियों को चकनाचूर कर दिया। आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो सदस्यों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथी मौत चूरचू प्रखंड में दर्ज की गई। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब मृतक पूजा के लिए बलि हेतु खस्सी खरीदने निकले थे।

 

वज्रपात से मरने वालों की हुई शिनाख्त

मृतकों की पहचान नंदलाल साव, शिवपूजन साव और राजकुमार साव के रूप में हुई है। नंदलाल और शिवपूजन फुफेरे भाई थे, जबकि राजकुमार उनका दूर का रिश्तेदार था। तीनों की उम्र 30 से 32 वर्ष के बीच बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार ने हाल ही में एक चार पहिया वाहन की खरीदारी की थी और उसी खुशी में भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए थे। अगले दिन शुक्रवार को रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा का कार्यक्रम तय था।

इसी तैयारी के तहत बलि के लिए खस्सी खरीदने के लिए तीनों निकले थे कि अचानक मौसम खराब हो गया और तेज़ बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आ गए। आनन-फानन में तीनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

 

पूरे गांव में मातम का माहौल

घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। जिन घरों में एक दिन पहले तक पूजा की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब सिर्फ चीख-पुकार सुनाई दे रही है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रभारी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सांसद ने जिला प्रशासन से बात कर पीड़ित परिवार को त्वरित और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

स्थानीय प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और रिपोर्ट तैयार की। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!