बेगूसराय में साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से बनेगा खेल भवन, गिरिराज सिंह ने किया शिलान्यास

बेगूसराय। बेगूसराय के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद समाहरणालय के हड़ताली चौक से सटे खाली पड़ी भूमि पर जिला खेल भवन सह व्ययामशाला का निर्माण होगा।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खेल भवन निर्माण का शिलान्यास किया। तीन मंजिला इमारत में जिम योगा केंद्र ऑफिस और मल्टीपर्पस हॉल जैसी सुविधाएं होंगी। इस शिलान्यास से लोगों में खुशी का माहौल है।
निर्माणाधीन खेल भवन के बारे में जानें...
बिहार राज्य भवन निर्माण कॉरपोरेशन के एजीएम भानु प्रताप के अनुसार यहां पर तीन मंजिला इमारत तैयार की जाएगी। निचले हिस्से में जिम, दूसरे तल पर योगा सहित अन्य सुविधाएं तथा तीसरे मंजिल पर ऑफिस एवं मल्टीपर्पस हाल का निर्माण कराया जाएगा।
इस पूरे कार्यक्रम में जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, मणिकांत, ब्रजेश कुमार सहित अन्रू मौजूद थे।
लोगों ने केंद्रीय मंत्री का जताया आभार
सभी आगंतुक अतिथियों का जिला प्रशासन बेगूसराय की ओर से शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ऐश्वर्य कश्यप ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के प्रति आभार प्रकट किया।
इस मौके पर मंत्री सुरेंद्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, विधायक राजकुमार सिंह, कुंदन कुमार, सदर एसडीओ राजीव कुमार, जिला खेल पदाधिकारी ईश्वरीय कश्यप सहित कई नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!