Saturday, 19 April 2025, 12:09,

दिल्ली-NCR से पटना पहुंचना हुआ और आसान, गाजियाबाद से मिलेगी सीधी फ्लाइट

दिल्ली-NCR से पटना पहुंचना हुआ और आसान, गाजियाबाद से मिलेगी सीधी फ्लाइट

Newztok Desk : दिल्ली एनसीआर से फ्लाइट के जरिये बिहार जाने वालों को अब दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पटना के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट चलेगी।

अगले 1 मई से शुरू हो रही सेवा का नोएडा गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में रहने वाले बिहार के लोगों को फायदा मिलेगा। अभी मुंबई गोवा कोलकाता बेंगलुरु समेत अन्य कई शहरों के लिए फ्लाइट उड़ रही हैं।

 

पटना के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू

हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) सिविल टर्मिनल से बिहार के पटना के लिए एक मई से एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। अब तक हिंडन से कई शहरों के लिए उड़ा सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।

जल्द ही वाराणसी, लखनऊ के लिए भी उड़ान तैयारियां तेजी से चल रही हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस एक मई से पटना के लिए भी उड़ान शुरू करने वाला है।

 हिंडन एयरपोर्ट से चलने वाली पटना के लिए यह 13 वीं उड़ान होगी। 180 सीटर विमान होगा। लोग करीब पौने दो घंटे में पटना पहुंचेंगे। दोपहर 2:25 पर हिंडन से रवाना होगी और शाम 4:10 पर पटना पहुंचेगी।

 

चार से साढ़े चार हजार में हो रही टिकटों की बुकिंग

पटना से हिंडन के लिए यह सुबह 11:50 पर रवाना होगी। जो 1:40 पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी। ऑनलाइन टिकट भी कंपनी की वेबसाइट पर बुक होनी शुरू हो चुकी है। टिकट चार से साढ़े चार हजार की बुक की जा रही है।

नोएडा, गाजियाबाद व आसपास के अन्य जिलों में बिहार के काफी लोग रहते हैं। फ्लाइट पकड़ने के लिए उन्हें अभी तक दिल्ली जाना पड़ता था। इससे उन्हें कई घंटे पहले निकलना पड़ता था। हिंडन एयरपोर्ट से सेवाएं शुरू होने पर इसका फायदा मिलेगा। 

जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए जल्द ही उड़ान सेवाएं शुरू होंगी। एयरलाइंस कंपनी का नाम और तारीख घोषित होना बाकी है।इसके बाद प्रयागराज और अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए उड़ान शुरू होने की संभावना है।

 

हिंडन एयरपोर्ट से मौजूदा उड़ानें एकनजर में

अभी हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से गोवा, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, जम्मू, भुवनेश्वर, किशनगढ़, भटिंडा, आदमपुर, नांदेड, लुधियाना के लिए फ्लाइट उड़ रहीं हैं।

इस संबंध में गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि पटना, वाराणसी, और लखनऊ के लिए जल्द फ्लाइट उड़ेंगी। इनकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। जल्द ही घोषणा की जाएगी। तीनों शहरों के लिए उड़ान शुरू होने से यहां के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!