Saturday, 19 April 2025, 11:52,

पटना पहुंचे मांडविया, आज ‘जय भीम मैराथन दौड़’ का करेंगे नेतृत्व

पटना पहुंचे मांडविया, आज ‘जय भीम मैराथन दौड़’ का करेंगे नेतृत्व

पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री मनसुख भाई मांडविया (Mansukh Bhai Mandaviya) कल यानी शनिवार की रात पटना पहुंचे। उन्हें पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल (Dr. Dilip Jaiswal) ने स्वागत किया। आज यानी 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान से पटना हाईकोर्ट तक मैराथन दौड़ का नेतृत्व करेंगे।

 

जय भीम मैराथन दौड़ में शामिल होंगे

बिहार के युवा एवं खेल मंत्रालय की तरफ से अंबेडकर जयंती पर जय भीम मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मैराथन दौड़ में करीब 10 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जो पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर-7 से शुरू होगी और पटना हाईकोर्ट के पास दोपहर 12 बजे इसका समापन होगा।

 

मनसुख मांडविया ने कहा...

मैराथन दौड़ को लेकर शनिवार को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा कि संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मूल्यों और शिक्षाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से माई भारत के युवा साथियों द्वारा 13 अप्रैल 2025 को पूरे देश में ‘जय भीम पदयात्रा’ का आयोजन किया जाएगा।

मैं स्वयं पटना बिहार से इस पदयात्रा में शामिल रहूंगा। मुझे विश्वास है कि आप सभी बड़ी संख्या में इस पदयात्रा से जुड़ेंगे और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे।

जय भीम मैराथन दौड़ के मुख्य आकर्षण में एमवाई भारत स्वयंसवकों द्वारा एक राष्ट्रव्यापी प्रस्तावना पढ़ना और सभी जिलों में अंबेडकर स्मारकों पर मूर्ति-सफाई अभियान शामिल है। जो संवैधानिक मूल्यों और नागरिक जिम्मेदारी के लिए एकजुट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

 

बीती रात पटना पहुंचे मांडविया

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया शनिवार रात को पटना पहुंचे। जिसको लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अभी कुछ समय पूर्व ज्ञान और गंगा की भूमि पटना पहुंचा।

यहां पहुंचने पर आत्मीय स्वागत हेतु पार्टी के साथियों और माई भारत के स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार। सुबह आठ बजे संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली ‘जय भीम पदयात्रा’ में भाग लूंगा।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!