national
यूपी के बस्ती में घर में आग लगने से दो बच्चों और मां की जलकर मौत, पिता की हालत गंभीर

basti, uttar_pradesh
April 13, 2025, 10:20 a.m.
0 Comment
2
3.1k
बस्ती। जिले के हर्रैया कस्बे अंजहिया गली में रविवार की भोर में चार बजे एक मकान में रहस्यमय ढंग से आग लग गई। कमरे में सो रहे दो बच्चों सहित मां की दम घुटने से मृत्यु हो गई। इस घटना में बच्चों के पिता गम्भीर हैं।
बताया जा रहा है कि सुनील कुमार के मकान के प्रथम तल कमरे में अज्ञात करणों से आग लग गई।
मौके पर अफरातफरी का माहौल
इस वाकये से कस्बे में अफरा तफरी मच गई। लेकिन जब तक लोग कुछ कर पाते कमरे में सो रही पूजा केसरवानी 32 पत्नी सुनील, चार वर्ष की बेटी सौरभी और चार माह का मासूम बेटा चपेट में आ गया। आग की धुआं से दम घुटने से मौके पर ही तीनों की मृत्यु हो गई। जबकि सुनील बचाने में झुलस गए।
सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने सुनील कुमार को उपचार के लिए सीएससी हर्रैया पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सुनील कुमार को उपचार के लिए अयोध्या मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। सुबह छह बजे सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया, कमरे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारी
सूचना पर पहुंचे हर्रैया एसडीएम मनोज प्रकाश तथा सीओ संजय सिंह ने घटनास्थल स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। स्वजन से आग कारण की जानकारी लिया। लेकिन अभी तक स्वजन आग लगने सही कारण नहीं बता पा रहे है। इस घटना को लेकर पूरे कस्बे में मातम छाया है।
आग शार्ट सर्किट से लगी है या लगाई गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने दुख जताया है और कहा कि घटना के कारण की पता लगाई जा रही है।
Share
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!