Saturday, 19 April 2025, 11:56,

यूपी के संभल में हिंसा में सपा सांसद के खिलाफ बड़ा खुलासा...

यूपी के संभल में हिंसा में सपा सांसद के खिलाफ बड़ा खुलासा...

डिजिटल डेस्क : यूपी के संभल में बीते 24 नवंबर 2024 को हुई भयंकर हिंसा के मामले में सपा (समाजवादी पार्टी) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बड़ा खुलासा हुआ है कि उन्होंने उस हिंसा के लिए लोगों को प्रेरित किया था।

उस मामले में हाल ही में SIT द्वारा गिरफ्तार संभल के जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बयान में पुष्टि हुई है कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने ही उन्हें कहा था कि भीड़ को एकत्र कराना है और कोर्ट कमीशन को सर्वे करने नहीं देना है।

 इसके चलते ही भीड़ एकत्र हुई और बवाल हो गया था। उसमें 5 लोगों की जान गई और 29 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।

सपा सांसद की बढ़ी मुश्किलें...

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरिओम प्रकाश उर्फ हरीश सैनी ने बताया कि जफर अली की पुलिस ने केस डायरी न्यायालय में दाखिल की है। इस केस डायरी के अनुसार बवाल की साजिश 23 नवंबर की मध्यरात्रि ही तैयार हो गई थी। पुलिस की पूछताछ में जफर अली ने स्वीकार किया है कि रात को सांसद जियाउर्रहमान बर्क से फोन पर बात हुई थी।

उसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा था कि -'मैं बंगलूरू में हूं। ऐसा करो कि सुबह किसी हाल में सर्वे नहीं होना चाहिए। अगर मस्जिद का सर्वे होगा तो संभल में हमारी कौम हमीं पर थूकेगी। तुम जामा मस्जिद के सदर हो आपके कहने से लोग इकट्ठा हो जाएंगे।'

 अधिवक्ता ने बताया कि इसका पूरा जिक्र केस डायरी में दर्ज है। सदर द्वारा इंतजामिया कमेटी की बैठक कमेटी के कैशियर सुहेल खान के घर पर की गई थी। कई लोगों से बातचीत की और इसकी जिम्मेदारी भी दी गई थी। 24 नवंबर को जब सर्वे के लिए कोर्ट कमीशन की टीम पहुंची तो काफी भीड़ एकत्र थी।

बीते 23 मार्च को गिरफ्तार हुए थे जफर अली

बता दें कि संभल में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली को 23 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। विवेचक द्वारा गिरफ्तारी से पहले पूछताछ की थी। उसमें सात सवाल केस डायरी में भी दर्ज हैं। एक सवाल के जवाब में सदर ने पुलिस से कहा था कि उन पर दबाव था।

पुलिस ने जब सवाल किया कि किसका दबाव था तो सदर ने जवाब नहीं दिया। चुप रहने का उल्लेख पुलिस ने केस डायरी में किया है। अन्य छह सवालों के जवाब सदर द्वारा दिए गए हैं। 

कोतवाल में दर्ज रिपोर्ट में सांसद पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल पर भीड़ को भड़काने का आरोप है। अब जामा मस्जिद कमेटी के सदर द्वारा जो जानकारी पुलिस को दी गई है, उसके आधार पर सांसद की मुश्किल बढ़ गई है।

हालांकि पुलिस द्वारा बीएनएसएस की धारा 35 के तहत सांसद को नोटिस जारी कर दिया गया है। 8 अप्रैल को सांसद अपने बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस के सामने भी पहुंचेंगे।

न्यायिक जांच आयोग ने सपा सांसद को शनिवार को बुलाया

बता दें  कि  बवाल के मामले में त्रि-सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की जांच चल रही है। इस जांच में शनिवार को सांसद जियाउर्रहमान बर्क व विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।

इसके लिए डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया को पत्र न्यायिक जांच आयोग द्वारा भेजा गया है। लखनऊ स्थित कार्यालय में सांसद व विधायक के बेटे को बयान दर्ज कराने के लिए जाना है। 

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!