Saturday, 19 April 2025, 12:07,

Bihar में बिल्डर श्रीकांत बरामद, पुलिस ने 3 अपहरणकर्ताओं काे किया गिरफ्तार

Default Image

पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पटना एयरपाेर्ट के पास से बिल्डर श्रीकांत का अपहरण हाेने के बाद पुलिस ने उन्हें कंकड़बाग इलाके से बरामद कर लिया। साथ ही तीन अपहरणकर्ताओं काे गिरफ्तार कर लिया। घटना शनविार की रात की है। श्रीकांत दिल्ली से विमान से आए थे। एयरपाेर्ट से बाहर निकलने के बाद ही उन्हें जबरन गाड़ी पर बैठा लिया और अगवा कर लिया। इस घटना के पीछे 50 लाख रुपए के लेनदेन का विवाद है। एयरपाेर्ट थाना की पुलिस काे इसकी सूचना रविवार की सुबह आठ बजे दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की और सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया। रविवार काे पुलिस ने दाेपहर करीब दो बजे श्रीकांत काे बरामद कंकड़बाग इलाके से बरामद कर लिया। पुलिस एक-दाे दिन में पूरे मामले का खुलासा कर देगी। सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!