Saturday, 19 April 2025, 11:50,

वक्फ संशोधन बिल को लेकर BJP-JDU पर हमलावर है RJD

Default Image

पटना : देश में वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) पास हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही देश में वक्फ संशोधन बिल लागू कर दिया गया है। इसको लेकर देश सहित बिहार में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर हमलावर है। बिहार में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) पर लगातार हमला कर रही है। आपको बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक पास होने और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद राजनीतिक पारा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर बिहार के अंदर सियासत गरम है। जहां बीजेपी इस बिल को लेकर पूरी तरीके से कह रही थी है जो कमियां थी इस सरकार ने उस कमियां को दूर कर दी। 2013 में बिल लाया गया था लेकिन कमियां दूर नहीं की गई थी – BJP नेता सैयद शाहनवाज हुसैन पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि जब 2013 में यह बिल लाया जा रहा था उस समय कमियां दूर नहीं की गई थी। इस वजह से बिल नहीं पास हुआ और आज सभी कमियां एनडीए की सरकार ने दूर कर दी है। इसमें किसी मुसलमान को कोई नाराजगी नहीं है। सभी मुसलमान भाई इस बिल से काफी खुश हैं। वक्फ बिल को लेकर अभी भी JDU में है नाराजगी – JDU नेता असरूल अंसारी वहीं जनता दल यूनाइटेड (JDU) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष असरूल अंसारी की माने तो जदयू के कुछ नेता इस बिल को विरोध करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही साथ कमियां भी दूर करने के लिए एक प्लेटफार्म पर आते हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं लेकिन कमियां दूर नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि जदयू के अंदर इस बिल पास होने के बाद अभी भी नाराजगी है।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!