नहाने गए एक ही परिवार के 5 युवकों में 3 की मौत

मोकामा : मोकामा प्रखंड के दरियापुर गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। गंगा नदी में स्नान कर रहे पांच युवक डूब गए। इस हादसे के बाद अन्य युवकों को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया, लेकिन एक ही परिवार के तीन युवक डूब गए। जिसमें पहचान मो. मेराज, मो. इब्राहिम और मो. अमीर के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार के घर शादी की बज रही शहनाई अचानक मातम में बदल गई। सभी बाहर रहकर काम करते थे, जो अपने गांव शादी में शामिल होने आए थे। गोताखोरों ने 3 युवकों की लाश बरामद की, गांव में मची चीख पुकार ग्रामीणों के अनुसार, यह हादसा नदी में बालू की अवैध कटाई के कारण हुआ है। हादसे के बाद लोकल गोताखोरों ने तीनों युवकों की लाश बरामद की। इस हादसे ने दरियापुर गांव मातम में बदल में तब्दील हो गया। हादसे के बाद गांव में हाहाकार मच गया। इसके पहले भी अवैध कटाई ने पिछले एक सालो में तीन दर्जन से अधिक लोगों की डूबने से मौत मोकामा में हो चुकी है। लोगों ने हरेक हादसे के बाद अधिकारियो से एसडीआरएफ की तैनाती मोकामा में किए जाने की मांग की लेकिन आजतक नहीं हो पाया है। जिससे बेगूसराय रेस्क्यू टीम बुलाया जाता है, जिसे आने में काफी वक्त लगता है, तबतक हादसे के शिकार लोगों की मौत हो जाती है।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!