Saturday, 19 April 2025, 12:06,

चुनाव आते ही एक्टिव मोड में लालू के बड़े लाल, आधी रात कदमकुआं थाने पहुंचे तेज प्रताप

Default Image

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी थोड़ी देर है लेकिन राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मोड में उतर चुकी है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अचानक सोमवार की आधी रात कदमकुआं थाने में धमक पड़े। जिससे थाने में खलबली मच गई। कदमकुआं थाने में कुछ अधिकारी थे कुछ गायब थे। आधी रात को कदमकुआं थाने पहुंचे तेज प्रताप यादव आपको बता दें कि पूर्व मंत्री और लाल यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव सोमवार की आधी रात अचानक पटना के कदमकुआं थाना पहुंच गए। ऑडी पदाधिकारी ने जब थाना प्रभारी अजय कुमार को तेज प्रताप यादव की आने की सूचना दी तो वह भागे भागे थाना पर पहुंचे। हालांकि तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह रास्ते से गुजर रहे थे। उसी क्रम में कुछ लोग रोड पर खड़े थे तो उनसे उनकी समस्या पूछी। उन्होंने कहा कि यदि सर पुलिस की मदद हो जाती तो इसी को लेकर वह थाना पहुंच गए हैं।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!