Saturday, 19 April 2025, 12:07,

झारखंड के मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में सिर्फ 10 रुपये की बढ़ोतरी

Default Image

रांची: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत झारखंड में काम करने वाले मजदूरों की दैनिक मनरेगा मजदूरी में केवल 10 रुपए की मामूली बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी पिछले तीन वर्षों में सबसे कम है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मजदूरी दर 245 रुपए प्रतिदिन थी, जिसे अब बढ़ाकर 255 रुपए कर दिया गया है। झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार से मजदूरी बढ़ाकर 350 रुपए प्रतिदिन करने की मांग की थी, लेकिन केंद्र ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया। केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार नई दरें एक अप्रैल 2025 से लागू होंगी। हालांकि राज्य सरकार मनरेगा मजदूरों को अपनी ओर से 27 रुपए अतिरिक्त सहायता देती है, जिसे “टॉप अप” या “बोनस” कहा जाता है। इस तरह मजदूरों को वर्तमान में कुल 272 रुपए प्रतिदिन मिलते हैं। यदि राज्य सरकार यह सहयोग राशि जारी रखती है तो मजदूरी 282 रुपए तक पहुँच सकती है। झारखंड सरकार ने पहली बार वर्ष 2021-22 में यह 27 रुपए का बोनस देना शुरू किया था, लेकिन तब से इसमें कोई वृद्धि नहीं हुई है। हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा था कि राज्य सरकार इस टॉप अप में हर साल चरणबद्ध तरीके से वृद्धि करेगी, लेकिन अभी तक इस पर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है। यदि राज्य सरकार टॉप अप में वृद्धि करती है, तो मजदूरों की कुल मजदूरी में और बढ़ोतरी संभव है।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!