Saturday, 19 April 2025, 12:15,

वाराणसी: युवती से गैंगरेप मामले में 12 नामजद समेत 23 के खिलाफ केस दर्ज,

Default Image

वाराणसी: वाराणसी में एक युवती के साथ सात दिनों तक हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद शहर में सनसनी फैल गई है। पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, 19 वर्षीय छात्रा के साथ 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 23 युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। पीड़िता की मां के मुताबिक, लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली उनकी बेटी स्नातक की पढ़ाई कर रही है और साथ ही एक होटल से जुड़े स्पा सेंटर में भी काम करती है। वह एक खिलाड़ी भी रही है और स्कूल स्तर पर दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। 29 मार्च को छात्रा घर से काम पर निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। पहले तो परिजनों ने सोचा कि शायद वह काम से बाहर गई होगी, लेकिन जब 3 दिन तक उसका कोई पता नहीं चला, तो चिंता बढ़ गई। आरोपी दोस्त ने दिया धोखा पीड़िता की मां ने बताया कि 4 अप्रैल को जब बेटी घर लौटी तो उसका मानसिक और शारीरिक हाल बुरी तरह बिगड़ा हुआ था। काफी समझाने और पूछने पर उसने अपने साथ हुई घटना की पूरी आपबीती सुनाई। छात्रा के अनुसार, 29 मार्च की शाम को काम से लौटते समय उसका परिचित राज विश्वकर्मा रास्ते में मिला और उसे घुमाने के बहाने एक होटल में ले गया। वहीं राज ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। वीडियो के जरिये धमकी, फिर शुरू हुआ उत्पीड़न अगले दिन राज के अन्य साथियों - समीर, आयुष सिंह और कुछ अन्य युवकों ने उसे उसी होटल में रोक लिया। इन लोगों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बंधक बना लिया। छात्रा का मोबाइल भी छीन लिया गया, जिससे वह किसी से संपर्क नहीं कर सकी। इसके बाद युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुलाया, जिनमें सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर शामिल थे। उन्होंने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर मलदहिया स्थित कांटिनेंटल कैफे ले जाया, जहां उसके साथ फिर दुष्कर्म किया गया। शहर के अलग-अलग होटलों में रखा गया छात्रा की मां के अनुसार, अगले दो दिन तक पीड़िता को मलदहिया और आस-पास के होटलों में रखा गया। वहां साजिद के दोस्त इमरान, शोएब, जैब और कई अन्य युवकों ने छात्रा से जबरन संबंध बनाए। इन लोगों ने लगातार धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। छात्रा को शहर से बाहर भी ले जाया गया, जहां अलग-अलग जगहों पर उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया। चलती कार में भी हुई दरिंदगी 3 अप्रैल की रात साजिद ने छात्रा को एक कार में बैठाया, जिसमें पहले से 5-6 युवक मौजूद थे। कार में भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसे सड़क किनारे फेंक कर भाग गए। किसी तरह वह बदहवास हालत में घर पहुंची और मां-बाप को पूरी कहानी सुनाई। बेटी की दशा देखकर उसके पिता की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें इलाज कराना पड़ा। परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट 4 अप्रैल को परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें लल्लापुरा निवासी साजिद, हुकुलगंज निवासी आयुष सिंह और दानिश खां, मलदहिया का अनमोल, सिगरा निवासी इमरान और एक अन्य युवक शामिल हैं। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!