Saturday, 19 April 2025, 11:50,

वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, एक महीने पहले धूमधाम से की थी बेटी की शादी

Default Image

वाराणसी/प्रयागराज। शहर के म्योर रोड स्थित अपने घर में वाराणसी कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय (52) ने रविवार शाम खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने लाइसेंसी राइफल से गले में गोली मारी, जो सिर के आर-पार हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इंस्पेक्टर तरुण पिछले कुछ महीनों से रीढ़ की हड्डी की गंभीर समस्या से परेशान थे और इसी तनाव में उन्होंने यह कदम उठाया हो सकता है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। बीमारी और अकेलापन बना वजह? मूल रूप से गोंडा जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी तरुण पांडेय वाराणसी कमिश्नरेट में क्राइम ब्रांच की विवेचना शाखा में तैनात थे। हाल के महीनों में वह लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे और प्रयागराज स्थित म्योर रोड के मकान नंबर 330/5ए में अकेले रह रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी पूनम पांडेय और बेटा इशान पांडेय बेंगलुरु में रहते हैं, जबकि बेटी आशू पांडेय की शादी इसी साल एक मार्च को लखनऊ में हुई थी। रविवार शाम करीब छह बजे पास की रहने वाली महिला नूरी ने अचानक गोली चलने की आवाज सुनी। वह तुरंत उनके घर पहुंची और दरवाजा खोलते ही देखा कि तरुण कमरे में खून से लथपथ पड़े हैं। शोर मचाने पर अन्य पड़ोसी भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।

Share

Leave a Comment

Please login to comment.

Login with Phone Number

Comments (0)

No comments yet. Be the first to comment!