नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 27 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना : बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) की बैठक मंगलवार यानी आज खत्म हो गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कुल 27 एजेंडों पर मुहर लगाई है। कई योजनाओं को स्वीकृत किया गया है, जिसके तहत विकास कार्य होने हैं। इससे पहले 19 मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 38 एजेंडों पर मुहर लगाई गई थी। बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पटना में 22 और 23 तारीख को एयर शो का आयोजन किया जाएगा। जेपी गंगा पथ पर 10 :15 बजे से 12:15 बजे तक एयर शो होगा। बता दें कि इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के अलावा इस विभाग से संबंधित मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। बजट सत्र के दौरान हुई थी बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक की। बैठक को लेकर संबंधित विभागों को तैयारी करने के लिए लेटर जारी किया गया था। इससे पहले विधानसभा बजट सत्र जब चल रहा था उसी समय मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक की थी। पिछली बैठक में मंजूर एजेंडा पिछली बैठक में राजगीर में पुरुष हॉकी आयोजित करने के प्रस्ताव भी स्वीकृति किए गए थे। इसके लिए 24 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी की गई थी। पुरुष हॉकी के साथ ही राजगीर में ही रग्बी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने की भी स्वीकृति दी गई थी। वाणिज्य-कर विभाग में 460 पद सृजित करने की स्वीकृति भी दी गई थी। कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले पर भी कैबिनेट में मुहर लगी थी। अब लंबे अरसे बाद कैबिनेट की बैठक हुई है। चुनावी साल में नीतीश कुमार ने नौकरी और रोजगार का जो वादा किया है, उसमें से अभी तीन लाख के करीब नौकरी विधानसभा चुनाव से पहले और देना है।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!