शिक्षा नहीं बच्चों से मजदूरी करवा रहे हैं प्रधानाध्यापक, कौन हैं जिम्मेदार

भागलपुर : शिक्षा के बदले बच्चों से स्कूल में मजदूरी का काम करवाया जा रहा है। जी हां सही कह रहे हैं। भागलपुर जिले में सुलतानगंज प्राथमिक विद्यालय नाशोपुर में प्रधान शिक्षकों द्वारा पढ़ाने के समय में स्कूली बच्चों से मजदूरी का काम करवाया जा रहा है। ऐसा ही एक वायरल विडियो सामने आया है जो भागलपुर सुलतानगंज प्राथमिक विद्यालय नाशोपुर का है। जहां स्कूली बच्चों से पढ़ाई के समय में प्रधान शिक्षक राजेश कुमार खुद अपने निगरानी में बालू चलवाते दिख रहे हैं। सरकार चला रही बच्चों की शिक्षा को लेकर तरह-तरह की योजनाएं आपको बता दें कि सरकार द्वारा बच्चों की शिक्षा को लेकर तरह-तरह की योजना चलाई जा रही है। ये तस्वीर से साफ नजर आ रहा है कि विद्यालय के शिक्षक पढ़ाई से ज्यादा अहम बच्चों के लिए काम दिख रहा है। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा इस तरह से बच्चों द्वारा पढ़ाई के समय में काम करवाना शिक्षा विभाग की तौहीन है। जो एक शर्मनाक करने वाली विडियो सामने आया है। मामला भागलपुर सुलतानगंज प्राथमिक विद्यालय नाशोपुर का है। बताया जा रहा है कि विद्यालय में मेंनटेंनेंस का काम चल रहा था। उसी कार्यों में तीन स्कूली बच्चों से मजदूरी के नाम पर बालू चलवाया जा रहा है। वहीं भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने संबंधित मामले को लेकर विद्यालय के शिक्षकों से स्पष्टीकरण करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।
Comments (0)
No comments yet. Be the first to comment!